परमात्मा से कनेक्शन जोड़़ना आसान नहींः संयमज्योति

( 216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 24 14:09


उदयपुर। सुरजपोल बाहर सिथत दादाबाड़ी में चल रहे चातुर्मासिक में समता मूर्ति साध्वी जयप्रभा की सुशिष्या साध्वी डॉ. संयम ज्योति ने कहा कि विविध धर्मानुष्ठान करने पर भी जब आत्म शुद्धि, विचारशुद्धि नहीं होती, प्रशम भाव जागृत नहीं होते, धर्म व्यवहार में नहीं आता तो धर्माराधक को बेचौनी, आकुलता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लाईट फिटिंग होने पर स्विच ऑन करने पर भी जब लाईट नही आती प्रकाश नही होता तो इसका मख्य कारण पावर हाऊस से कनेक्शन नहीं लिया गया है। चाहे कितने भी अनुष्ठान कर लो जब तक परमात्मा रूपी पावर हाऊस से कनेक्शन नही जोडा जायेगा तब तक जीवन रुपान्तरित नही होगा, जीवन में अंधकार रहेगा, प्रकाश की एक किरण भी नही आयेगी।
परमात्मा से कनेक्शन जोडना बहुत सरल नही है। धर्म पुरुषार्थ करना होगा। चार भूमिकाए हैं कनेक्शन के लिए - स्मरण, दर्शन, स्तवन और स्पर्शन ।
उन्होंने कहा कि याद रखना परमात्मा का स्मरण ही तुम्हे परमात्मा बनायेगा। परमात्म दर्शन की तडफन आत्म साक्षात्कार करवाएगी। परमात्मा के गुणों की स्तवना तुम्हे गुणानुरागी बनाएगी तो स्पर्शन तुम्हें एनर्जेटिक बनाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.