वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

( 983 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 24 02:09

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

भीलवाड़ा, 25 सितंबर 2024: स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ़ एप्लाइड एंड हेल्थ साइंसेस के तत्वावधान में “फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स” विषय पर दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान पोस्टर और मॉडल प्रजेंटेशन, हर्बल रेमेडीज, पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, डिस्क ड्राइव एंड ड्रॉ, फार्मा स्पीक तथा बॉक्स क्रिकेट, चैस और कैरम जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


डिप्टी डीन डॉ. प्रवीण कुमार सोनी ने कहा कि “डॉक्टर दवाओं के माध्यम से मरीज़ों की जान बचाते हैं, लेकिन फ़ार्मासिस्ट अपने ज्ञान से दवाओं को जीवन प्रदान करते हैं।” यह कार्यक्रम 25 सितंबर 2024 को समापन हुआ।

इस अवसर पर भीलवाड़ा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन व्यास, डॉ. हनुमान प्रजापति, केशव पोरवाल हॉस्पिटल के मुख्य कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. विवेक दशोरा और हार्टफुलनेस संस्था की संगीता बंसल जैसे विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता ने सभी व्याख्याताओं को बधाई देते हुए इस आयोजन की सराहना की। उप कुलपति प्रोफ़ेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने विभाग को इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।

दो दिवसीय फ़ार्मेसी डे के संयोजक ऐश्वर्या जोशी और रवीना शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन करने वाले प्रमुख विद्यार्थियों में सूफिया, भारती, सेजल, मनीष, गुरप्रीत, करुणा, दिव्यांशी, हिमांशु और रेहान शामिल थे। विभाग के डॉ. नीलेश माहेश्वरी, रितुराज सिंह चुंडावत, विपिन कुमार और डॉ. जगदीश शर्मा जैसे व्याख्याताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमामय रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.