पीएमसीएच में तम्बाकू निवारण केन्द्र का शुभारम्भ

( 1230 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 24 09:09

पीएमसीएच में तम्बाकू निवारण केन्द्र का शुभारम्भ

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में आज तम्बाकू निवारण केन्द्र का पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्याालय के प्रिसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,प्रो.प्रिसिडेन्ट डॉ.संगीता चौहान,पीएमसीएच के डीन डॉ.यू.एस.परिहार,पीएसएम विभाग के डॉ.महेन्द्र खत्री,बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. नीता साही,तम्बाकू निवारण केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ.घवल एवं मनोचिकित्सा विभाग की डॉ.भक्ति ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। 
शुभारम्भ के इस अवसर पर डॉ.एम.एम.मंगल ने कहा कि इस सेन्टर पर ऐसे व्यक्ति जिनको तम्बाकू की लत है उनके इलाज के साथ साथ काउन्सलिंग की जाएगी। 
डॉ.मंगल ने कहा कि देश में तंबाकू सेवन के कारण हर साल लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ती है,सरकार की कोशिश देश के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने की है ताकि युवा तंबाकू सेवन से दूर रह सके,और इसी कडी में पीएमसीएच की यह पहल भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखने में मददगार साबित होगी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.