स्वप्निल कुसले और अर्जुन बबूता सहित अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी लेंगे भाग

( 1163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 24 06:09

स्वप्निल कुसले और अर्जुन बबूता सहित अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी लेंगे भाग

जयपुर/श्रीगंगानगर । उत्तर पश्चिम रेलवे की मेजबानी में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भारत सरकार के रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह सोमवार को इसका सुभारंभ करेंगे।
      उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भाग लेंगे। पेरिस ओलम्पिक 2024 में ब्रांज मेडल विजेता स्वप्निल कुसले और चौथी पोजिशन प्राप्त करने वाले अर्जुन बबूता के अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स स्तर के खिलाडियों सहित लगभग 120 खिलाडी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शुभारम्भ समारोह में महानिदेशक/एचआर, रेलवे बोर्ड श्री नवीन गुलाटीए, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ सहित रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के अधिकारी व उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।
57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल तथा 50 मीटर प्रोन राइफल एवं 3 पोजिशन रायफल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.