वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत   पौधारोपण कर किया अभियान शुरू

( 923 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 24 23:09

के डी अब्बासी 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  रोहित मालवीय ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत   पौधारोपण कर  किया अभियान शुरू

कोटा।    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोटा मंडल विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक  मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत दिनांक 21 सितम्बर को कोटा सहित सभी स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, कार्यालय परिसर एवं डिपो में आस-पास वृहद् पौधारोपण किया गया। कोटा में आफिसर कालोनी, विधुत लोको शेड तुगलकाबाद, रेलवे चिकित्सालय कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बयाना, बारां, विक्रमगढ़ आलोट, रामगंजमंडी सहित सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों के आस-पास पौधा लगाया गया। इस वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों को दैनिक जीवन में आस–पड़ोस में एवं अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। पौधारोपण अभियान का आयोजन एक पेड़ माँ के नाम थीम पर किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अगले चरण के रूप में 22 सितम्बर को स्क्रैप से विभिन्न सजावटी कलाकृतियों को तैयार करने का कार्य किया जाएगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.