राष्ट्रीय लोक अदालत 28 को, तैयारियां जोरों पर

( 227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 24 02:09

विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने ली बैठक

 

उदयपुर, आपसी राजीनामे से प्रकरणों के निस्तारण के लिए 28 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बार एसोसिएशन कानोड़, भींडर के अधिवक्तागण के साथ बैठक कर लोक अदालत को सफल बनाने का आह्वान किया। श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेलियां आयोजित की जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं अन्य माध्यमों का उपयोग करते हुए न्यायिक अधिकारीगण एवम् प्रशासनिक अधिकारीगण की मीटिंग ली जा रही है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन कानोड़ एवम् भींडर के अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण किए जाने हेतु चर्चा की गई। कानोड़ बार सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती मनिता प्रकाश ने भी अधिवक्तागण से चर्चा करते हुए अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को 28 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाने एवम् पक्षकारों को समझाते हुए निस्तारित करवाने पर जोर दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.