हिरण मगरी सेक्टर 8 में सहकारी सुपर मार्केट का शुभारंभ

( 1106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 24 10:09

हिरण मगरी सेक्टर 8 में सहकारी सुपर मार्केट का शुभारंभ

उदयपुर । प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री श्री गौतम दक शनिवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने यहां सेक्टर 8 स्थित सहकारी सुपर मार्केट का शुभारंभ किया और सहकारी थोक भंडार के कॉप दिवाली फेस्ट के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री दक ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। भंडार के जरिए हमारा उद्देश्य बेचना और कमाना ही नहीं बल्कि उत्पादों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि आमजन का विश्वास कायम रहे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भंडारों की प्रतिष्ठा पुरानी है। कॉपरेटिव सेक्टर उदयपुर में अभी भी मजबूत है। हम यहां जो उत्पाद बेचें उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए तथा गुणवत्ता के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए। नए भंडार गुणवत्ता सुनिश्चित करें तो आज नहीं तो कल सफलता अवश्य मिलेगी।

आमजन के विश्वास पर खरा उतरें
श्री दक ने कहा कि हम उपभोक्ता भंडारों के जरिए हर जिले में एक श्रेष्ठ उत्पाद आम उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भंडारों की बेहतरी और उन्नति हेतु आमजन भी सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान अनुसार हमें जैविक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हमें देश के भविष्य की भी चिंता करनी है। उन्होंने भंडार संचालक और भंडार कर्मियों को कहा कि आमजन के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करें। संस्था के लेखों में पारदर्शिता बनाएं रखने में भी विशेष ध्यान रखें।

सहकार से समृद्धि की ओर...
श्री दक ने बताया कि आज सहकारिता के जरिए देश में कोई भी पेट्रोल पंप व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकता है। सहकार से समृद्धि की ओर केंद्र सरकार के सहकारिता विभाग का नारा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र के जरिए अनेक कार्य किए जा सकते हैं इससे नए रोजगार सृजन भी किये जा सकते हैं। सहकारी संस्थाओं के सुदृढीकरण हेतु निकट भविष्य में नया कॉपरेटिव कोड भी प्रस्तावित है। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भंडार के उत्पादों की विशिष्ट गुणवत्ता होती है। इसी कारण आज यह उत्पाद घर-घर पहुंच रहे हैं।
प्रारंभ में सहकारी समिति प्रशासन प्रेमप्रकाश माण्डोत सहित अन्य अधिकारियों ने राज्यमंत्री श्री दक सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। श्री माण्डोत ने विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर, रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्त सिंह चौहान सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी, गणमान्य अतिथि एवं नागरिक मौजूद रहे।

फीता काट कर किया उद्घाटन
राज्यमंत्री श्री दक सहित सभी अतिथियों ने सेक्टर 8 में सहकारी सुपर मार्केट का फीता काट कर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने सुपर मार्केट का अवलोकन करते हुए वहां उपलब्ध सामग्री की जानकारी ली।

विजेताओं को किया पुरस्कृत
समारोह के दौरान सहकारी थोक भंडार के कॉप दिवाली फेस्ट के विजेताओं को राज्यमंत्री श्री दक के करकमलों से पुरस्कार वितरित किए।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.