क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान - उदयपुर में हिन्दी पखवाड़े के दौरान हिन्दी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन

( 6960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 24 05:09

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान - उदयपुर में हिन्दी पखवाड़े के दौरान हिन्दी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन

सुखाडिया सर्किल स्थित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर पश्चिम रेलवे-उदयपुर में हिन्दी पखवाड़े के दौरान हिन्दी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा हिन्दी के उपन्यास एवं पुस्तकों की समीक्षा की गयी। प्रतियोगिता के अतिथि निर्णायक हेतु कवि एवं साहित्यकार श्री कृष्ण दाधीच भी उपस्थित थे।
संस्थान के प्राचार्य श्री जय प्रकाश द्वारा बताया गया कि हिन्दी पखवाड़े के दौरान संस्थान में हिन्दी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। इसी कड़ी में आज संस्थान में हिन्दी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोदान, गबन, मधुशाला एवं मैला आँचल आदि पुस्तकों की समीक्षा की गयी। आज के तकनीकी दौर में जब युवा पीढ़ी पुस्तकों से दूर हो रही है उनको पुस्तकों से जोड़ने का यह एक विशेष प्रयास है। जो कि इस संस्थान में प्रथम बार किया गया है। संस्थान के समस्त अधिकारियों, निर्णायक मंडल एवं 1000 प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति में 13 प्रतिभागियों द्वारा अपनी समीक्षा प्रस्तुत की  गयी, जिसमें श्री मोहित सैनी को प्रथम, सुश्री जूही बाला कर्ण को द्वितीय, एवं सुश्री स्नेहा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.