देश भर से 1 हजार से अधिक फिजिशियन भाग लेंगे
उदयपुर। इण्डियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन के उदयपुर चेप्टर द्वारा क्लिनिकल मेडिसिन पर तीन दिवसीय 30वां वार्षिक सम्मेलन 27 से 29 सितम्बर से सज्जनगढ़ रोड़ स्थित बेम्बूसा रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा।
आयोजन सचिव डॉ. डी.सी.शर्मा ने बताया कि मरीज की फिजिकल जांच कर उसकी बीमारी का पता लगाने की कला को जीवित रख उसे आगे विकसित करना ही इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि विगत 40 वर्षो में चिकित्सा क्षेत्र में हुए नवीन शोधों के कारण हम अपनी उस पद्धति को भूलते चले गये जिसमें मरीज की बीमारी की हिस्ट्री ले कर उसकी जांच करने मे ंबहुत मदद मिलती थी। ये फिजिकल से मेकेनिकल होता चला गया। इस सम्मेलन के माध्यम से हम अपनी पुरानी कला को पुनः विकसित करना है। नये-नये शोध को समुचित रूप से जांचों में समावेश करना है।
कॉन्फ्रेन्स चेयरमैन डॉ. बी.एस.बम्ब ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से 1000 से अध्किा फिजिशियन चिकित्सक,100 परम विशेषज्ञ,150 स्पीकर भाग लेंगे। सम्मेलन में देश्या भर से आने वाने 200 एमडी स्टूडेन्ट शोध पत्रों का वाचन करेंगे। सम्मेलन में पीजी क्विज एवं पैनल डिस्कशन होगा।