एसपीएसयू ने 100% एनसीसी 'बी' प्रमाणपत्र हासिल किया

( 839 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 24 12:09

एसपीएसयू ने 100% एनसीसी 'बी' प्रमाणपत्र हासिल किया

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) के सभी 22 द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेटों ने फरवरी 2024 में आयोजित एनसीसी 'बी’ प्रमाणपत्र परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रत्येक कैडेट ने ए या बी ग्रेड हासिल किया, जो उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को दर्शाता है । माननीय अध्यक्ष और कुलपति, प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने एनसीसी प्लाटून  के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और संस्थान के मूल्यों को बनाए रखने के लिए इन कैडेट्स की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। । लेफ्टिनेंट (डॉ.) डीएस चौहान, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी और डिप्टी डीन छात्र कल्याण ने साझा किया कि उनकी इस उपलब्धि के साथ, ये कैडेट अब मार्च 2025 में होने वाली प्रतिष्ठित एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.