भीण्डर-कानोड़ पालिका में बजट के लिए मंत्री के समक्ष रखी मांग

( 1921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 24 12:09

भीण्डर-कानोड़ पालिका में बजट के लिए मंत्री के समक्ष रखी मांग

भीण्डर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की भीण्डर व कानोड़ नगर पालिका में बजट आवंटन की मांग को लेकर पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने मंत्री से मुलाकात की। स्थानीय निकाय एवं नगर विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा से मुलाकात करके रणधीर सिंह भीण्डर ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 15 वें वित आयोग की सिपारिशों के तहत अनुदान की प्रथम किस्त 184 नगर निगम व पालिकाओं को आवंटित कर दी गई है। इसमें भीण्डर व कानोड़ नगर पालिका को कोई राशि आवंटित नहीं की गई। जबकि दोनों नगर पालिकाओं की आर्थिक स्थिति गंभीर हैं, इसलिए दोनों नगर पालिकाओं को 15 वें वित आयोग की अनुदान राशि आवंटित करने का आदेश तुरंत किया जाएं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.