भारतीय किसान संघ*जिला-उदयपुर* *जिला बैठक*सम्पन्न*

( 1845 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 24 10:09

भारतीय किसान संघ*जिला-उदयपुर*  *जिला बैठक*सम्पन्न*

* श्री छगन लाल जाट, संभाग उपाध्यक्ष एवं श्री प्रेम दायमा जिला अध्यक्ष के सानिध्य में प्रान्त कार्यालय, बलराम भवन, सवीना उदयपुर में जिला बैठक आयोजित की गई।

* सवर्प्रथम बैठक की शुरुआत में गत माह की बैठक की समीक्षा करते हुए, प्रान्त अधिवेशन में लिए गए नीतिगत निर्णयों की जानकारी दी गयी।

* बैठक में सर्व सहमति से आगामी 13, 14 अक्टूबर, 2024 को जिला अभ्यास वर्ग आयोजित करना तय किया, अभ्यास वर्ग में जिला एवं 20 तहसीलो के कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे।

* -किसानों से सम्बंधित विभागों कृषि मंडी, जिला उद्योग केंद्र,  कृषि  विभाग व पशु पालन विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर सरकारी योजनाओं की जानकारी एकत्रित कर कृषको तक पहुँचना।

* जिले में एक गाँव गोद लेना, उस गाँव को आदर्श गांव बनाना ।

* 25 सितम्बर को प्रत्येक तहसील में तहसील बैठके करना तय किया।

* बैठक में श्री कपिल संगठन मंत्री, भवर प्रजापत, दिलीप, कालूदास इत्यादि की उपस्थिति रही।

* *बैठक समाप्ति के बाद भारतीय किसान संघ  प्रतिनिधि मंडल ने श्री सुधीर वर्मा, संयुक्त निदेशक,कृषि विभाग, उदयपुर से शिष्टाचार भेंट कर किसानों की विभन्न समस्याओं पर वार्ता की गई।*


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.