विश्व हिंदी रचनाकार मंच के तत्वावधान में कोटा में आयोजित राजस्थान राइटर्स अवार्ड समारोह मे राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि विश्व हिंदी रचनाकार मंच के संस्थापक अध्यक्ष दिल्ली के डॉ राघवेंद्र ठाकुर द्वारा “राइटर्स डायमण्डअवॉर्ड-2024”से सम्मानित किया गया | समारोह में पद्मश्री कन्नोज के सुशील राकेश, पुष्पा माथुर, रेखा शर्मा, संजू श्रीमाली, सुलोचना शर्मा, बंसल क्लासेस कोटा की निदेशक नीलम बंसल, समारोह की अध्यक्ष डॉ. वीणा अग्रवाल और वरिष्ठ एडवोकेट लीलाधर अग्रवाल जैसे प्रमुख हस्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर इन विशिष्ट अतिथियों ने डॉ. श्रीवास्तव की पुस्तकालय उपलब्धियों की सराहना की और उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया।
समारोह का उद्देश्य हिंदी साहित्य और रचनाकारों की प्रगति को मान्यता देना और उनके योगदान को सराहना था। डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को इस सम्मान से नवाजे जाने से साहित्यिक जगत में उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ गई है। उनके कार्य और लेखन की सराहना करते हुए, समारोह ने उनकी मेहनत और समर्पण को मान्यता दी।