निम्स यूनिवर्सिटी और एनसीडीआई का फैशन सहयोग

( 1608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 24 14:09

*निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह ने राष्ट्रीय शिल्प एवं डिजाइन संस्थान, जयपुर की निदेशक डॉ. तूलिका गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की**

निम्स यूनिवर्सिटी और एनसीडीआई का फैशन सहयोग

 

**जयपुर,  निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह ने राष्ट्रीय शिल्प एवं डिजाइन संस्थान, जयपुर की निदेशक डॉ. तूलिका गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में दोनों संस्थानों के बीच फैशन डिजाइन के क्षेत्र में सहयोग पर गहन चर्चा की गई।

प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा, "दोनों संस्थानों के सहयोग से छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उद्योग के अनुरूप कौशल विकास के अवसर प्राप्त होंगे। फैशन और डिजाइन के क्षेत्र में हम एक-दूसरे के अनुभवों और संसाधनों का बेहतर उपयोग करेंगे।"

डॉ. तूलिका गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, "यह साझेदारी छात्रों के लिए अनगिनत संभावनाएं खोलेगी। हम मिलकर ऐसा वातावरण तैयार करेंगे जिसमें नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा। हमारे छात्र उद्योग की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे।"

इस दौरान, दोनों पक्षों ने संयुक्त कार्यशालाएं, सेमिनार और प्रोजेक्ट्स के आयोजन पर सहमति व्यक्त की। यह सहयोग न केवल छात्रों के कौशल में वृद्धि करेगा, बल्कि फैशन डिजाइन क्षेत्र में नई संभावनाएं भी उत्पन्न करेगा।

इस शिष्टाचार भेंट के परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय शिल्प एवं डिजाइन संस्थान और निम्स यूनिवर्सिटी के बीच फैशन डिजाइन के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो निम्स के फैशन डिजाइन विभाग और फैशन उद्योग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.