हांगकांग में प्रख्यात भारतीय कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के व्यंग चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी का होगा आयोजन 

( 1345 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 24 08:09

नीति गोपेन्द्र भट्ट 

हांगकांग में प्रख्यात भारतीय कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के व्यंग चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी का होगा आयोजन 

नई दिल्ली/हांगकांग। हांगकांग स्थित भारतीय दूतावास  के सहयोग से प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण के व्यंग चित्रों पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का बुधवार 18 सितम्बर को  हांगकांग के केनेडी रोड स्थित हांगकांग विजुअल आर्ट सेंटर में आयोजन किया जा रहा है।

जयपुर के शिक्षाविद डॉ धर्मेन्द्र भंडारी इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर हैं। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर हांगकांग स्थित भारतीय दूतावास की कॉन्सिल जनरल सुश्री सतवन्त खनालिया और सुश्री इंद्रा बँगा एवं डॉ हेरी बँगा भी मौजूद रहेंगे।
 डॉ धर्मेन्द्र भंडारी  ने बताया कि 23 सितम्बर तक चलने वाली इस आठ दिवसीय प्रदर्शनी में कॉमनमेन  की आवाज़ के रूप में पहचाने जाने वाले और देश के प्रमुख समाचार पत्रों के मुख पृष्ठ पर छायें रहने वाले कालजयी कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण के  चुनिंदा राजनीतिक एवं अन्य व्यंग चित्रों के संग्रहित चित्रों का प्रदर्शन किया होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.