डॉ मनु शर्मा को डॉ शिव गौतम ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

( 7805 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 24 11:09

डॉ मनु शर्मा को  डॉ शिव गौतम ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

इंडियन साइकेट्री सोसाइटी के सचिव एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जीनगर के तत्वाधान में आयोजित 39वी राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रोफेसर डॉ मनु शर्मा को  डॉ शिव गौतम ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा प्रोफेसर शर्मा को इंडियन साइकेट्री सोसाइटी राजस्थान चैप्टर की ऑफिशियल जर्नल (एनल्स ऑफ साइकेट्रिक रिसर्च) के संपादक के पद पर भी चुना गया। विभाग की त्रितय वर्षीया छात्रा डॉ अंजली शर्मा जयपुर अवार्ड की विजेता घोषित करी गई, वही द्वितीय वर्षीय छात्र डॉ दिव्यांश माथुर कृत्रिम बुद्धिमता पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता घोषित करे गए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.