आरसीएम दिवस 16 सितंबर को आरसीएम वर्ल्ड में योग, रक्तदान एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए!
आर सी एम मुख्य निर्देशक श्रीमान तिलोकचंद छाबड़ा का जन्म दिवस आरसीएम दिवस के रूप में मनाया जाता है, आरसीएम सी एस आर हेड संजय मोड ने बताया कि इस अवसर पर देशभर में17 राज्यों में 220 स्थानों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक अशोक जी कोठारी ने कहा कि सेवा से सन्तुष्टि मिलती है!
सेवा से पवित्रता आती है ।
आरसीएम के विभिन्न क्षेत्र में सेवाकार्य अभिन्नदन के योग्य है । योग कार्यक्रम सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षक सत्यम जी शर्मा द्वारा कराया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 500 आरसीएम सेवकों ने योगासनों का अभ्यास किया। योगासन के बाद अच्छे व आदर्श नागरिक बनने की शपथ दिलाई गयी । इसके तुरंत बाद रक्तदान कार्यक्रम भीलवाड़ा के सुप्रसिद्ध रक्तशतक वीर विक्रम दाधीच के सान्निध्य में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्दाताओं ने उत्साह से भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में महिलाओं ने भी विशेष उत्साह दिखाया।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम के तहत मियावाकी फॉरेस्ट में 670 पौधे लगाए गए । इन पौधों में 26 प्रजातियों के पौधे थे। इस कार्यक्रम में विधायक अशोक जी कोठारी ने बिलपत्र का पौधा लगाकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
इस अवसर पर रामप्रकाश काबरा अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, बंटी सरदार सचिव ग्रोथ सेन्टर, अजय मून्दड़ा, सौरभ छाबड़ा, प्रियंका अग्रवाल सहित कई उद्यमी उपस्थित थे!