न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 68वीं जिला स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतिस्पर्धा एंव रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा (अन्डर 17 एंव 19) का शुभारंभ एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथि - श्री मुरली चैबीसा (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी), डाॅ. महेश पालीवाल (जिला खेल अधिकारी), श्री लक्ष्मण सालवी (खेल अधिकारी, शिक्षा विभाग), श्री. महेन्द्रसिंह शेखावत (अंतर्राष्ट्रीय बाॅस्केट बाॅल खिलाड़ी), श्री दलजीत जी महावर (सेवानिवृत्त वरिष्ठ पी.टी.आई.) श्री जशवंत सिंह जेटावत (प्रतिष्ठित बास्केटबाॅल प्रशिक्षक) और दीपक जी गौर (प्राचार्य- रा. उ. मा. वि., थूर) उपस्थित थे। इस अवसर पर सीपीएस व राॅकवुड्स की चेयरपर्सन -श्रीमती अलका शर्मा व निदेशक प्रशासन - श्री अनिल शर्मा, और अन्य प्रबंधन सदस्य भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद संयुक्त निदेशक - श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या - श्रीमती पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने अतिथियों का स्वागत किया।
श्री मुरली चैबीसा जी ने अपने उदबोधन में खेल को जीवन का आवश्यक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए प्रतिभागियों को पूर्ण निष्ठा के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता प्रारंभ करने की उदघोषणा चेयरपर्सन - श्रीमती अलका शर्मा द्वारा की गई। प्रतिस्नर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेघ जैन द्वारा शपथ दिलाई गई। उद्घाटन समारोह में विभिन्न विद्यालयों की टीम शामिल हुईं।
टूर्नामेंट अंततः आधिकारिक तौर पर हाथ मिलाने के साथ शुरू हुआ और उसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गेंद उछाली गई।