मासूम को नंगा कर नचाने के मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत*

( 4637 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 24 23:09

के डी अब्बासी 

मासूम को नंगा कर नचाने के मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत*

कोटा: एक अधेड़ व्यक्ति ने 8 साल के मासूम को नंगा करके कई घंटे तक डांस करवाया। इतना ही नहीं अधेड़ ने जूते से मासूम की पिटाई कर बच्चे को चोर भी कहलवाया। जब वीडियो वायरल हुआ तो मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट अंसार इंदौरी ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग,नई दिल्ली में कर दी है।

अधिवक्ता अंसार इंदौरी ने बताया की जिले से एक दरिंदगी का मामला मीडिया के जरिए सामने आया था। जिसमे एक अधेड़ व्यक्ति ने 8 साल के मासूम को नंगा करके कई घंटे तक डांस करवाया। इतना ही नहीं अधेड़ ने जूते से मासूम की पिटाई कर बच्चे को चोर भी कहलवाया। जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को इस मामले की भनक लगी। पुलिस बच्चे के घर पर भी पहुंची लेकिन वहां पुलिस को बच्चे के माता-पिता ही नहीं मिले।

उन्होंने बताया की पुलिस के अनुसार नाबालिग शहर में महावीर बस्ती इलाके में रहता है। जिसके तीन भाई बहन है। इनमें मासूम ही सबसे छोटा है जिसके साथ अधेड़ के द्वारा यह हरकत की गई। बच्चा बुधवार को घर के पास ही आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन में गया था। ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोगों ने मासूम पर तार चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद बच्चे को नंगा करके उसे डांस करवाया गया।

 

वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 5 से 7 लड़के बच्चे को घेर कर खड़े हुए हैं जो उसे बार-बार में धमकी देकर डांस करने के लिए कह रहे हैं। वहीं वीडियो में एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है तो एक अन्य अधेड़ हाथ में जूता लेकर खड़ा है जो बच्चे से कहता है कि ऐसे बोल मैं चोर हूं। इसके बाद वह अधेड़ बच्चों को जूता मारता है और डर के मारे बच्चा खुद को चोर बोलने लगता है। इतना ही नहीं बच्चों को मुर्गा बनाया गया और उसे उठक बैठक भी लगवाई गई।

 

कई घंटे तक मासूम के साथ इस तरह की दरिंदगी की गई। सुबह 4 बजे उसे घर जाने के लिए छोड़ा गया। इसके बाद बच्चा अपने घर पर पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस बच्चों के घर पर पहुंची तो वहां माता-पिता नहीं मिले। 

 नाबालिग बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले

 आरोपीगणो को किया गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक

. क्षितीज उर्फ बिटटू गुर्जर 2. ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन 3. आशिष उपाध्याय उर्फ मिक्की 4. गोरव सेनी 5. संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्नाश 6. सुमित कुमार को गिरफतार कर लिया गया है।

 

इस सम्पूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली को लिखा गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.