बीएन फार्मेसी में फार्म.डी. नवांगतुक विद्यार्थियों के लिए 'युफोरिया इव' फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

( 2892 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 24 15:09

बीएन फार्मेसी में फार्म.डी. नवांगतुक विद्यार्थियों के लिए 'युफोरिया इव' फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

उदयपुर : फार्म.डी. द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फार्म.डी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 'युफोरिया इव' फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फैशन वॉक, डांस, सिंगिंग और शायरी जैसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले, जिनकी वजह से यह शाम यादगार बन गई। फैशन वॉक के जरिए मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। इस दौरान मिताली जैन को मिस फ्रेशर और अमानत अली को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही अन्य श्रेणियों में भी विजेताओं का चयन किया गया, उसमें मिस्टर चार्मिंग मुदित जैन, मिस परफॉर्मेंस पल्लवी हाड़ा, मिस्टर परफॉर्मर अनिल नेहरा, और  मिस एलिगेंस दिव्यांशी पंड्या को चुना गया। फैशन प्रतियोगिता में आलोक भार्गव, डॉ.भक्तराज सिंह चौहान और डॉ.हर्षिता कलाल निर्णायक थे। इस विशेष अवसर पर कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे। डीन डॉ. वाई.एस. सारंगदेवोत और अन्य सम्मानित अतिथि डॉ. एम.एस. राणावत, डॉ. एस.एस. सिसोदिया, डॉ. सी.एस. शर्मा, डॉ. हितेश कोठारी, डॉ. जे.एस. वाघेला, डॉ. के.एस. राठौड़, डॉ. नीलू झाला, डॉ. वंशिका व्यास, डॉ. ऋषि महेश्वरी, आदित्य पंत और डॉ. दृष्टि चौहान भी मौजूद थे। 'इंफोरिया ईव' ने सभी नवागंतुक छात्रों के लिए मनोरंजन और उमंग से भरपूर एक खूबसूरत शाम प्रदान की, जो उनके कॉलेज जीवन की एक खास शुरुआत के रूप में याद रखी जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.