14 , 17 व 19 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिंद जिंक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक कीर्तिमान स्थापित किए । 14 वर्षीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही जन्मजये राव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के एवार्ड से नवाजा गया और मोक्षित जैन का राज्य स्तर पर चयन हुआ । 14 वर्षीय बैडमिंटन में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया खिलाड़ी सार्थक राजदेव का राज्य स्तर पर चयन हुआ । बालिका वर्ग में जिनिशा वैष्णव को भी राज्य स्तर पर खेलने हेतु चयनित किया गया । राईफल शूटिंग में दिव्यंाशी भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर पर खेलने हेतु चयनित किया गया। बाॅक्सिंग में लक्ष्यादित्य भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
17 वर्षीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ;आरव सुराणा,व्यक्तिगत द्वितीय स्थानद्ध, 17 वर्षीय बैडमिंटन बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ;कौशिकी व्यक्तिगत द्वितीय स्थानद्ध। 17 वर्षीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ;आदित्य प्रजापति ,व्यक्तिगत द्वितीय स्थानद्ध व बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ;इशिता काबरा, व्यक्तिगत द्वितीय स्थानद्ध।
कराटे में नौमिका नाहर , अमरप्रीत कौर अरोरा ,देवेश जाटलिया ने स्वर्ण व अमेय माहेश्वरी ने रजत पदक प्राप्त किया । 19 वर्षीय शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ; वत्सल चोखरा ,व्यक्तिगत द्वितीय स्थान द्ध ए;आदित्य माहेश्वरी ,व्यक्तिगत प्रथम स्थानद्ध पर रहे।
खेल पं्रभारी अंकित खर्ब , विजय राव ने बताया कि निम्न विद्याथियों का राज्य स्तर पर खेलने हेतु चयन किया गया।
आरव सुराणा , कौशिकी भारद्वाज ;बैडमिंटनद्ध,आदित्य प्रजापति , र्कािर्तक सिंघला ,इशिता काबरा ;टेबल टेनिस द्धएआदित्य चैघरी , वत्सल चोखरा, ;शतरंज द्ध ए नौमिका नाहर , अमरप्रीत कौर अरोरा ,देवेश जाटलिया ;कराटे द्ध
विद्यालय की प्रचार्या डाॅ. बिंदु नायर व उप प्रचार्य मि. नरेश नूनिया ने सभी को बधाई प्रेषित की।