उदयपुर । मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वी.सी. गर्ग ने छात्र छात्राओं का आह्वाहन किया कि जीवन में आने वाली चुनौतियों को अवसर में बदलना ही सफलता की कुंजी है। डॉ. गर्ग भूगोल विभाग में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की विदाई एवं नए विद्यार्थियों के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. गर्ग ने अपने सम्बोधन में अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए अपने आरएएस बनने के सफर के बारे मे बताकर विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा पूर्व छात्र रहे डॉ. गर्ग का स्वागत एवं अभिनन्दन भी किया गया। कला महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता प्रो. दिग्विजय भटनागर ने विभाग द्वारा विगत वर्षों में की गई प्रगति एवं अकादमिक कार्यों की सराहना की। विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा जालान ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नए विद्यार्थीयों का स्वागत किया। सहायक आचार्य डा. देवेन्द्र सिंह चौहान ने गत सत्र में विभाग के विद्यार्थियों की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनमोल सोनी को मिस फेरवेल, रामराम को मिस्टर फेरवेल, देवांशी श्रीमाली को मिस फ्रेशर एवं अक्षत खण्डेलवाल को मिस्टर फेरवेल चुना गया। कार्यक्रम का आयोजन तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संचालन कृष्णा कुंवर ने किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डा. भंवर विश्वेन्द्र सिंह, डा. उर्मि शर्मा, डा. सबिया खान एवं डा. विजय सिंह मीणा भी उपस्थित थे।