34वाँ विशाल नि:शुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर सिन्धी बाजार में 23 सितम्बर से 

( 3379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 24 09:09

उदयपुर — आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार, फुटा दरवाजा द्वारा 23 से 27 सितंबर 2024 तक 34वें विशाल नि:शुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का उपचार प्रदान करना है।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी और शिविर प्रभारी, डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे पंचकर्म चिकित्सा शिविरों में देश-विदेश से मरीज अपनी बीमारियों के उपचार हेतु आते हैं। इनमें गर्दन दर्द, घुटने का दर्द, कमर दर्द, साइटिका, फ्रोजन शोल्डर, लकवा, माइग्रेन, बालों का झड़ना, गठिया जैसे गंभीर रोग शामिल हैं। 

34वें पंचकर्म चिकित्सा शिविर में रोगियों को कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तिकर्म, विरेचन कर्म, नस्य कर्म, रक्त मोक्षण एवं अन्य आयुर्वेदिक पंचकर्म विधाओं के माध्यम से उपचार प्रदान किया जाएगा।
 विशेष अग्निकर्म चिकित्सा शिविर 27 सितम्बर को  -
इसके अतिरिक्त, एक विशेष अग्निकर्म चिकित्सा शिविर 27 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेद की प्राचीन अग्निकर्म चिकित्सा पद्धति का उपयोग करके कोण, साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन और घुटने के दर्द जैसे रोगों का उपचार किया जाएगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.