उद्योगों में बेहतर रोजगार के लिए जरूरी है हुनर विकास - चौधरी 

( 5424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 24 05:09

विद्या भवन पॉलिटेक्निक में प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण प्रारंभ 

उद्योगों में बेहतर रोजगार के लिए जरूरी है हुनर विकास - चौधरी 

उदयपुर, , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के युवाओं को  हुनर  प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्योगों में बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करती है। युवा हुनर सीख स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं। 

यह विचार उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यू सी सी आई के पूर्व अध्यक्ष तथा विद्या भवन सोसायटी के उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित पीएमकेवीवाई  किट वितरण  समारोह में व्यक्त किए।

उल्लेखनीय है कि  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, एम एस डी ई द्वारा संचालित तथा एन एस डी सी द्वारा क्रियान्वित इस योजना का फोकस  युवाओं को हुनर प्रशिक्षण देना है।

समारोह में पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने कहा कि प्रथम चरण में वेब डवलपर, सोलर पी वी इंस्टालर तथा वृक्ष संरक्षक के  लघु अवधि कोर्स प्रारंभ किए गए है। उदयपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के 15 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवा इन  निशुल्क  प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जुड़ सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन तीन से चार घंटे तक आयोजित होते है।

मेहता ने बताया कि  शीघ्र ही द्वितीय चरण के तहत संस्था स्थित सरस्वती मेकेट्रोनिक्स सेंटर में  सी एन सी प्रोग्रामिंग तथा पी एल सी प्रोग्रामर के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जायेंगे। 

प्रशिक्षण समन्वयक अभिषेक मोगरा ने बताया कि   विशेषज्ञ ट्रेनर  गौरव पालीवाल, भुवन आमेटा, पंकज कुमार सिंह, दर्शना शर्मा, नितिन सनाढ्य,  रमेश चंद्र कुम्हार,गौरांग शर्मा, अमित कुशवाहा  विविध हुनर पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.