'गणपति विसर्जन' में जमकर नाचीं संगीता तिवारी

( 6303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 24 02:09

धूमधाम से दी 'बप्पा' को विदाई

'गणपति विसर्जन' में जमकर नाचीं संगीता तिवारी

. अभिनेत्री संगीता तिवारी के घर से गणपति बप्पा की इस साल विदाई हो गई है । काफी हर्षोल्लास पूर्ण बप्पा की विदाई करके अभिनेत्री ने बप्पा से अगले साल वापस जल्दी आने की गुहार लगाई । पिछली गणेश चतुर्थी के दिन से ही देशभर में गणपति बप्पा के पूजन का शुभ मुहूर्त जब से शुरू हुआ है तभी से देशभर में सभी श्रद्धालु भक्त अपने अपने घरों में बप्पा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड, हिंदी , मराठी और भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी के दम पर एक अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री संगीता तिवारी भी गणपति पूजा के शुभ अवसर पर बप्पा की पूजा अपने मुम्बई आवास वाले घर पर कर रही थीं।  बीती शाम को ही उन्होंने धूमधाम से गणपति बप्पा की विदाई कर दी। इनदिनों में संगीता तिवारी ने अपने घर पर बप्पा की जमकर सेवा की और सम्पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ बप्पा की आराधना में लीन रहीं। इस दौरान संगीता तिवारी के घर पर भी कई बड़े बड़े सेलिब्रिटियों सहित तमाम लोगों ने बप्पा के दर्शन भी किए। बीती शाम बप्पा की विदाई के समय भी संगीता तिवारी ने जमकर ठुमके लगाए और खूब नाच गाकर हर्षोल्लास पूर्वक बप्पा की विदाई कीं । इनदिनों संगीता तिवारी कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है और उनकी लगातार कई फिल्में फ्लोर पर जाने वाली हैं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.