उदयपुर। 68 वीं जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के खिलाडियों ने एकल व समूह प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता अंडर 14 व अंडर 17 वर्ग में छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित की गई।
अंडर 17 वर्ग में पार्थ खमेसरा पाँचवें स्थान पर, अंडर 14 वर्ग में हियांश पांड्या व हिमानी छापरवाल चौथे स्थान पर विजेता रहे और इन तीनों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। समूह प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में हियांश पांड्या, लव अग्रवाल, अगस्त्य लोढा, आराहन अगल, व क्षितित्य यादव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ग में पार्थ खमेमरा, कविश व्यास, कार्तिक भारद्वाज, विहान पालीवाल व प्रथमादित्य सिंह शक्तावत की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।. प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाडियों तथा शतरंज की कोच अदिति कोठारी को बधाई दी एवं विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने कहा कि खिलाडियों की इस सफलता में अभिभावकों का योगदान भी सराहनीय है।