बीएन विश्वविद्यालय में आत्महत्या निरोधक दिवस पर पोस्टर के माध्यम से दिया संदेश

( 2077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 24 05:09

बी एन कन्या इकाई में एन एस एस का एक दिवसीय शिविर आयोजित           

 उदयपुर, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी  संकाय के एन एस एस इकाई की ओर से आत्महत्या निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ.शिल्पा राठौड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति समाज और राष्ट्र के लिए चिन्ता का विषय है। पोस्टर के माध्यम से इस गंभीर विषय के प्रति जागरूकता पैदा की जा सकती है। इस अवसर पर एन एस एस के नोडल अधिकारी डाॅ ज्योतिरादित्य सिंह भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आत्महत्या की रोकथाम के लिए प्रयास करने का अह्वान किया। महाविद्यालय एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ लोकेश्वरी राठौड़ ने बताया कि एन एस एस की स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुुए विषय पर पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः पायल पटेल, अश्विनी लोढ़ा, लावण्या राणावत रहे। सांत्वना पुरस्कार हिमांशी कुमावत माधवी सिंह, कैलाश गुर्जर ने प्राप्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चैयरपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड, कुलसचिव डाॅ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने शुभकामनाएं प्रेषित की और बताया की इस वर्ष, 2024, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम "आत्महत्या पर कथा बदलना" है, जो कि "बातचीत शुरू करें" कार्रवाई के आह्वान के साथ एक त्रिवार्षिक थीम (2024-2026) की निरंतरता है। यह थीम आत्महत्या को रोकने के लिए कलंक को कम करने और खुली बातचीत को प्रोत्साहित करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.