छात्रों की उद्यमिता, नवाचार एवम कला प्रदर्शनी

( 2680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 24 17:09

एम पी यू ए टी आर्ट एक्सपो 2024: छात्रों की उद्यमिता, नवाचार एवम कला प्रदर्शनी

छात्रों की उद्यमिता, नवाचार एवम कला प्रदर्शनी

 संसाधन प्रबंधन और उपभोक्ता विज्ञान विभाग, सामुदायिक एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आर्ट एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों, नवाचार उत्पादों और उद्यमिता से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और छात्रों की कड़ी मेहनत तथा समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, "यहां प्रदर्शित रचनात्मकता का स्तर वास्तव में प्रेरणादायक है। कला रचनात्मकता की नींव है, उद्यमिता इसे आगे बढ़ाने का साहस है, और नवाचार इसे वास्तविक बनाने की कुंजी है।" श्रीमती सरोज कर्नाटक ने बारीकी से कला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चो के उत्कृष्ट कार्य, कलात्मकता और मेहनत को सराहा। सामुदायिक और व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता  डॉ. धृति सोलंकी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा, "यह कार्यक्रम हमारे छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास को दर्शाता है। हमें ऐसे माहौल को बढ़ावा देने पर गर्व है, जहां रचनात्मकता पनपती है।"
कलाकृतियों के अलावा विभाग ने इस समारोह में "पर्यावरण अध्ययन एवम आपदा प्रबंधन" तथा "इंद्रधनुष: आंतरिक सज्जा में रंग व प्रकाश का महत्व" नामक पुस्तकों का विमोचन भी किया । इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पोस्टरों, समय प्रबंधन पर आधारित प्लानर, कंज्यूमर प्रोडक्ट डिजाइन तथा कला संग्रह पर आधारित पुस्तिकाओं का भी अनावरण किया, जिन्हें महाविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा डिज़ाइन किया गया था। कार्यक्रम की आयोजक समिति की अगुवाई करते हुए प्रो. सुमन सिंह ने कहा, "हमारे द्वारा दी गई शिक्षा को छात्रों के  नवाचारों में बदलते देखना अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाला है।" प्रो. रेखा व्यास ने प्रदर्शित उत्पादों की विविधता की प्रशंसा करते हुए कहा, "हमारे छात्र रचनात्मकता और नवाचार दोनों के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।" 
विभागाध्यक्ष डॉ. हेमू राठौड़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है जिसने आज की तेजी से बदलती दुनिया में कला, डिजाइन और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है।
डॉ. जयमाला दवे,  डॉ. अंजली जुयाल, सुश्री बिपाशा भौमिक, सुश्री अनुष्का तिवारी, सुश्री अविशा सक्सेना,  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.