बीएन प्रबंध संकाय में डेटा एनालिटिक्स एवं कोडिंग पर वर्क- शॉप का आयोजन 

( 1914 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 24 02:09

बीएन प्रबंध संकाय में डेटा एनालिटिक्स एवं कोडिंग पर वर्क- शॉप का आयोजन 

उदयपुर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय द्वारा डेटा एनालिटिक्स एवं कोडिंग पर वर्क- शॉप का हाइब्रिड मोड में आयोजन हुआ। इस वर्क-शॉप द्वारा विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग, डेटा कोडिंग, सैंज आदि  बिंदुओ  पर सिखाया गया। इस वर्क-शॉप में बीबीए एवं एमबीए के करीब 130 विद्यार्थियों ने लाभ लिया, सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बी.एन.संस्थान एवं विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो.एसएस सारंगदेवोत, सचिव डॉ. महेन्द्रसिंह आगरिया, प्रबंध निर्देशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी । अध्यक्षता डायरेक्टर प्रबंधन संकाय डॉ. रजनी अरोरा ने की ओर बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी तथा बताया की भविष्य में इस तरह के स्किल बेस आयोजन होते रहेंगे और विद्यार्थियों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. शुभी धाकड़, डॉ सुतीक्षण सिंह राणावत, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, डॉ. राहुल खन्ना डॉ. अंजलि गोयल, डॉ. डिम्पल सिंह गौर, डॉ. पूजा नन्दवाना, मीनाक्षी राठौड उपस्थित रहे। कार्यशाला के समन्वयक डॉ.मनोज कुमार शर्मा ने विशेषज्ञों के साथ सभी सत्रों का प्रबंधन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.