बाबा रामदेवरा मेले के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ में,अपने परिजनों से बिछुड़ने वाले लोगों को मिलवाने में

( 2116 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 24 09:09

कारगर सिद्व हो रहे सूचना केन्द्र , अब तक 2889 लोगों को परिजनों से मिलवाया

बाबा रामदेवरा मेले के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ में,अपने परिजनों से बिछुड़ने वाले लोगों को मिलवाने में

जैसलमेर  जिले में विगत भादवासुदी द्वितीया 05 सितम्बर से चल रहे अंतर प्रांतीय सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला-2024 के दौरान पंचायत समिति सांकड़ा मु. पोकरण के तत्वावधान में ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से मेले में सहायक मेलाधिकारी कार्यालय रामदेवरा द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्थापित किए गये कुल 07 सूचना केन्द्र अत्यंत लाभदायी साबित हो रहे है। मेले के अवसर पर इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से अब तक कुल 2889 लोगों को अपने परिजनों से मिलवाया है, जिसमें 1977 पुरुष, 805 महिलाएॅं एवं 107 बच्चे सम्मिलित है। इस प्रकार ये समस्त सूचना केन्द्र अपने-अपने जोन में श्रृद्वालुओं की सुविधार्थ अहम् भूमिका निभा रहे है।

सहायक मेलाधिकारी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नरपसिंह भाटी ने बताया कि मेले में देश के कौने-कौने से दूर-दराज से लाखों की संख्या में आने वाले मेलार्थियों की आवक को दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों के लिए सुविधार्थ सात सूचना केन्द्र संचालित हो रहेे है। इन सभी सूचना केन्द्रों पर गुमसुदा बालकों, महिलाओं और वृद्वजनों के सहयोग व पहचान के लिए चौबीसों घण्टे राउण्ड द क्लॉक बेहतरीन सेवाएॅं प्रदान की की जा रही है।

सहायक मेलाधिकारी श्री भाटी ने बताया कि मेलार्थियों की सुविधा हेतु स्थापित किए इन समस्त सूचना में प्रत्येक सूचना केन्द्र में 6-6 कार्मिक लगाये गये तथा जिसमें रहमततुल्लाह मेहर को प्रभारी तथा मूलाराम को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि साथ ही इसमें कुल 45 कार्मिक अपनी बारीनुसार राउण्ड द क्लॉक सेवाए दे रहे है। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्तर पर सभी सूचना केन्द्रों पर कुल 14 कार्मिक लगाये हुए है जो चौबीस घण्टे राउण्ड ऑफ द क्लॉक गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गो के सहयोग व पहचान करवाने के लिये बहुत ही अच्छा कार्य कर सहयोग दे रहे है। इसके साथ ही इस कार्य में इनके सहयोग के लिए महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इन सभी सूचना केन्द्रों पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए समय-समय पर माईके के जरिए उचित दिशा-निर्देश एवं सूचनाएॅं प्रसारित की जा रही है जिसके तहत मेले में साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने, बच्चों, वृद्वजनों का हाथ पकड़ कर रखने, जेबकतरों से सजग एवं सावधान रहने, मेले में पड़ी अनजान वस्तुओं को ना छुने के साथ ही दुकानदारों के लिए पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने, अग्निशमन यंत्र व कचरा पात्र का उपयोग करने आदि दिशा-निर्देशेां की पालना कराने संबंधी जैसी जनहितार्थ सूचनाएॅं प्रसारित की जा रही है। इस प्रकार से ये सभी सूचना केन्द्र मेले के दौरान सुचारु ढंग से कार्य कर सरानीय सेवाए दे रहे है।

--000--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.