लघु उद्योग भारती द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

( 1608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 24 14:09

लघु उद्योग भारती द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर। लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई द्वारा मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया के कृष्णा मिनरल इंडस्ट्रीज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इकाई अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि कार्यक्रम में उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फूल सिंह मीणा, जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली एवं राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल का आज स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष हेमंत जैन, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव अरुण एवं मिनरल कमेटी के सदस्य धनेश जैन, सुरेश जैन एवं शुभम डांगी एवं यूसीसीआई के अध्यक्ष मांगीलाल लुणावत, लघु उद्योग भारती के सचिव कपिल सुराणा, राजेंद्र सुराणा, रोबिन सिंह, पिंकी मंाडावत, मुकेश चौधरी सहित अन्य इकाइयों के अधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे। इसमें मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई एवं खान विभाग द्वारा टीपी से संबंधित समस्या से ग्रामीण विधायक फलसिंह मीणा को अवगत कराया गया। इस पर मीणा ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान कराया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.