उदयपुर। नीरजा मोदी स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े हर्षाेल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
सेक्रेटरी रीना सोजतिया एवं ट्रस्टी नेहल सोजतिया द्वारा गणपति जी की मूर्ति लाई गई व स्कूल परिसर में श्रद्धा और आस्था के साथ स्थापना की गई। गणेश जी के स्वागत के लिए विशेष सजावट की गई, जिसमें फूलों और रंगोलियों से स्कूल परिसर को सजाया गया।
गणपति के आगमन का सभी बच्चों ने हर्षाेल्लास से स्वागत किया और मंगलमूर्ति के जयकारे लगाए। बच्चों ने बड़े ही उत्साह और भक्तिभाव से गणपति की आरती में भाग लिया। आरती के बाद बच्चों ने बप्पा से अपने उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद लिया। सभी ने गणेश जी की आरती करके सर्वमंगल और शांति की प्रार्थना की।
चेयरमैन डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और गणेश जी के जीवन से माता-पिता का आदर सत्कार करने की प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि गणेश जी की पूजा से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। माता-पिता के चरणों में ही पूरा संसार सिमटा है, जिसे गणेश जी और कार्तिकेय की कहानी के माध्यम से बच्चों को समझाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक बच्चे को अपने माता-पिता के प्रति सच्ची श्रद्धा और सेवा का भाव रखना चाहिए। इसके साथ ही अहिंसा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हुए पर्युषण पर्व के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी, और भगवान महावीर स्वामी के जीवन से अहिंसा ही परम धर्म के संदेश को समझाया।
निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी बच्चों और स्कूल परिवार को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं और गणपति की स्थापना पर समस्त स्कूल परिवार के लिए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने बच्चों से इस पर्व की सकारात्मकता को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया। भगवान गणेश जी को मोदक व लड्डू का भोग लगाकर बच्चों में प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे माहौल में और भी उत्साह भर गया।