क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में विजिलेंस इंडक्शन ट्रेनिंग संपन्न

( 2964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 24 09:09

क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में विजिलेंस इंडक्शन ट्रेनिंग संपन्न

क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में सतर्कता विभाग उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सतर्कता परिचय प्रशिक्षण(विजिलेंस इंडक्शन ट्रेनिंग) का आयोजन दिनाँक 02.09.24 से 06.09.24 तक  किया गया। जिसमें सभी क्षेत्रीय रेलवे, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रेलवे बोर्ड के 56  सतर्कता निरीक्षकों व जांच निरीक्षकों को सतर्कता परिचय प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इसमें  रेलवे बोर्ड और अन्य क्षेत्रीय रेलवे के वरिष्ठ सतर्कता अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को सतर्कता गतिविधियों, संवेदनशीलता और कार्यप्रणाली के गहन ज्ञान के बारे में जागरूक करने के लिए व्याख्यान दिए। आज दिनाँक 06.09.24 को ट्रेनिंग कैंप के समापन सत्र में श्री ए के गुप्ता, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर और चीफ विजिलेंस ऑफिसर उत्तर पश्चिम रेलवे  ने सतर्कता निरीक्षकों को संबोधित किया और राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया साथ ही  सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के लिए पूर्व गतिविधियों पर चर्चा की।उन्होंने भारतीय रेलवे की छवि के लिए सतर्कता की भूमिका पर भी चर्चा की। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सिस्टम सुधार पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार, चीफ विजिलेंस ऑफिसर (एसएंडएम) और श्री जय प्रकाश, प्रिंसिपल, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर भी मौजूद थे। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.