वेस्ट ज़ोन फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी

( 809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 24 15:09

वेस्ट ज़ोन फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी

जयपुर,  निम्स यूनिवर्सिटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर प्रो. अमेरिका सिंह, प्रो चांसलर निम्स यूनिवर्सिटी और रजिस्ट्रार डॉ. संदीप त्रिपाठी की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्स यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों के प्राचार्य और विभागाध्यक्षों ने सक्रिय भागीदारी की।

स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव, डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने जानकारी दी कि बैठक में रिसेप्शन, तकनीकी व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल सुविधाएं, खेल उपकरण, खेल मैदान और आवास सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह टूर्नामेंट अक्टूबर में प्रस्तावित है, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के 100 से अधिक विश्वविद्यालय भाग लेंगे।

नोडल अधिकारी एआईयू, डॉ. आशीष माथुर ने टूर्नामेंट की योजना और तैयारियों पर चर्चा की, जबकि संस्थापक और चांसलर प्रो. बलवीर सिंह तोमर ने आयोजन के उत्कृष्ट होने का विश्वास जताया। प्रो. अमेरिका सिंह ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने फुटबॉल पुरुष और महिला प्रतियोगिता की जिम्मेदारी सौंपी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.