राजस्थान सब जूनियर फुटबॉल टीम के फेलिस्टेशन प्रोग्राम

( 1275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 24 15:09

राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान सब जूनियर फुटबॉल टीम के फेलिस्टेशन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह ने प्रेषित की शुभकामनाएं

राजस्थान सब जूनियर फुटबॉल टीम के फेलिस्टेशन प्रोग्राम

राजस्थान फुटबॉल टीम के फेलिस्टेशन प्रोग्राम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री भंवर सिंह जी भाटी पूर्व कैबिनेट और ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, श्री जितेंद्र सिंह प्रचार निदेशक प्रचार ग्रुप, श्री वीरेंद्र चौधरी निदेशक फर्स्ट इंडिया, श्री महिपाल सिंह डायरेक्टर फर्स्ट इंडिया ने की शिरकत 

राजस्थान सब जूनियर बालक फुटबॉल टीम असम के लिए रवाना हुई 

जयपुर असम जोहरावट में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु राजस्थान की टीम आज रवाना हुई I आज यूथ हॉस्टल में हुए कार्यक्रम में राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव श्री दिलीप सिंह शेखावत ने राजस्थान टीम की घोषणा की I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो. अमेरिका सिंह, प्रो चांसलर निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान जयपुर तथा पूर्व कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर रहे I साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री भंवर सिंह जी भाटी पूर्व कैबिनेट और ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, श्री जितेंद्र सिंह प्रचार निदेशक प्रचार ग्रुप, श्री वीरेंद्र चौधरी निदेशक फर्स्ट इंडिया, श्री महिपाल सिंह डायरेक्टर फर्स्ट इंडिया, श्री आशुतोष मिश्रा निदेशक सेंट्रल एकेडमी ग्रुप स्कूल जयपुर, श्री भवानी सिंह भाटी यूनिसेफ, श्री जितेंद्र सिंह मकराना, श्री सुनील राव संयुक्त सचिव राजस्थान फुटबाल संघ और डॉक्टर दिलीप सिंह चुंडावत उपस्थित रहे आई


राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव श्री दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान की टीम के ग्रुप में जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी और उत्तराखंड की टीमें है I राजस्थान की टीम प्रतियोगिता में अपना प्रथम मैच जम्मू कश्मीर से 11  सितंबर को खेलेगी I टीम का दूसरा मैच पांडिचेरी से 13 सितंबर को और अंतिम मैच उत्तराखंड से 15 सितंबर को होगा I
कार्यक्रम में सभी अतिथियों विशेष कर श्री अमेरिका सिंह, जी भंवर सिंह जी भाटी और जितेंद्र सिंह जी प्रचार ने टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीI
राजस्थान की टीम इस प्रकार से है - नरेंद्र सैनी, आरव फौजदार, जयवर्धन चौधरी, अवियुक्त नायर, अतिवीर ढोखा, रंजय सिंह , धैर्य संनाढय, माधव चतुर्वेदी, कृष्ण भानु प्रताप, अधिराज नारायण मिश्रा, खुसराज , ऋषि अग्रवाल, दर्शील, भरत, लक्ष्य चौधरी, महनराज, मोहम्मद उमर, अभिमन्यु, ध्रुव वर्मा, कृष्णा तिवारी और प्रियांशु भुज I टीम के कप्तान धैर्य संनाढय और उप कप्तान अतिवीर ढोखा  है I टीम के साथ नरेंद्र सिंह राठौर और देवेंद्र सिंह  कोच, जय जोशी फिजियो और अंकित शर्मा मैनेजर है I


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.