वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर निम्स यूनिवर्सिटी की विजिट

( 941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 24 08:09

वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर तकनीकी अधिकारियों रामचंद्र सारंगदेवोत, नरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा आशीष रावत ने की निम्स यूनिवर्सिटी की विजिट

वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर निम्स यूनिवर्सिटी की विजिट

वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में पांच राज्यों क्रमशः राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा के लगभग 100 विश्वविद्यालय लेंगे भाग

प्रो. (डॉ.) बलवीर सिंह तोमर, संस्थापक एवं चांसलर निम्स युनिवर्सिटी ने वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के उत्कृष्ट आयोजन हेतू दिलाया विश्वास

नोडल अधिकारी एआईयू , डॉ. आशीष माथुर ने बताया आगामी अक्टूबर माह में प्रस्तावित है वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट 

प्रो. अमेरिका सिंह, प्रो चांसलर निम्स युनिवर्सिटी ने फुटबॉल पुरुष महिला एवं हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी देने हेतु भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आभार जताया


जयपुर,  निम्स युनिवर्सिटी की मेजबानी में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर तकनीकी अधिकारियों ने निम्स यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस दौरे में तकनीकी अधिकारियों रामचंद्र सारंगदेवोत, नरेन्द्र सिंह राठौड़ और आशीष रावत ने फुटबॉल मैदान सहित आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया और आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

एनिम्स युनिवर्सिटी स्पोर्टस बोर्ड के सचिव, डॉ. कुलदीप सिंह झालाए ने बताया इस प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के लगभग 100 विश्वविद्यालय भाग लेंगे। यह टूर्नामेंट आगामी अक्टूबर माह में प्रस्तावित है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा देना और छात्रों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।

निम्स यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) बलवीर सिंह तोमर ने वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के उत्कृष्ट आयोजन को लेकर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पूरी तैयारी के साथ इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा और आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

नोडल अधिकारी एआईयू, डॉ. आशीष माथुर ने बताया कि यह टूर्नामेंट अक्टूबर में प्रस्तावित है और इसकी तैयारी के तहत विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की।

निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि विश्वविद्यालय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसमें कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इस आयोजन के माध्यम से न केवल खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा, बल्कि विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.