राजस्थान कृषि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

( 1384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 24 10:09

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

उदयपुर: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के नूतन सभागार में ’’शिक्षक दिवस’’ सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं0 भगवती प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, पेसिफिक ग्रुप ऑफ युनिवर्सिटीज, उदयपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये महाविद्यालय के वर्तमान व निवर्तमान कृषि वैज्ञानिकों के कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुये भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था में कृषि वैज्ञानिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉं0 उमा शंकर शर्मा ने बताया कि वैदिक काल से ही भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था में कृषि की नवीनतम् प्रौद्योगिकी का विकास हुआ है, जिसके कारण अन्न उत्पादन के क्षेत्र में भारत देश को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा ही आत्मनिर्भरता प्रदान की गई है तथा वर्तमान में कौशल विकास के पाठ्यक्रमों पर बल दिया । शिक्षक समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं0 आर.बी. दुबे ने कृषि विकास पर बल देते हुये बताया कि इस सम्मान समारोह में पूर्व व वर्तमान निदेशकों अनुसन्धान, प्रसार शिक्षा, आवासीय निर्देशन, आयोजना एवं परिवेक्षण, अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को श्रीफल के साथ ओपर्णा ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया । समारोह के अन्त में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं0 रामहरि मीणा ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में पधारे सभी कृषि शिक्षाविदों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉं0 कपिल देव आमेटा, सह प्राध्यापक उद्यान विज्ञान ने किया ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.