प्रत्येक बालिका सुकन्या बालिका स्कीम

( 3118 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 24 02:09

पूरे सितंबर माह में उदयपुर मण्डल में विभिन्न जगह लगेंगे कैंप

 

 

उदयपुर, डाक विभाग के उदयपुर मण्डल द्वारा प्रत्येक बालिका सुकन्या बालिका स्कीम के तहत पूरे सितंबर माह में उदयपुर मण्डल में विभिन्न जगह कैंप आयोजित किए जा रहे है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओ का भविष्य उज्जवल एवं सुरक्षित बनाना है। 

प्रवर अधीक्षक अक्षय गाडेकर ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत किसी भी डाकघर मे दस वर्ष तक की बालिका के आधार कार्ड व अभिभावक का फोटो पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र देते हुए खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें बालिका की उच्चतर शिक्षा अथवा वैवाहिक संबंधी आर्थिक आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए बालिका की 18 वर्ष की आयु के पश्चात 50 प्रतिशत तक की राशि को निकालने की सुविधा है एवं यह खाता इसे खोलने की तारीख से 21 वर्ष के बाद या बालिका के विवाह से एक माह पूर्व खाता बंद कर राशि प्राप्त की जा सकती है। इस योजना मे उच्च ब्याज दर (वर्तमान मे 8.2 प्रतिशत) के अतिरिक्त आयकर मे छूट का प्रावधान भी है। यह खाता कम से कम 250 रुपये से खोला जा सकता है एवं अधिकतम प्रति वित्तीय वर्ष 150000 रुपये तक जमा किए जा सकते है, जिसकी अभिभावक आयकर मे छूट ले सकते है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.