-हर क्षेत्र से महान विभूतियों को किया सेवाश्री सम्मान से सुशोभित
-सम्मानित अतिथिगणों ने स्व० भारत प्रेम नाथ जी के प्रयासों और उनके बाद उन प्रयासों को जारी रखने में उनके परिवार की भूमिका और समर्पण को खूब सराहा
-देश भर से आये पुरूस्कार विजेताओं का किया सम्मान
नई दिल्ली, 31 अगस्त 2024। उन्नत भारत संगठन द्वारा आयोजित 24वें उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2024 का आयोजन 31 अगस्त 2024 को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली में किया गया। इस भव्य पुरस्कार समारोह का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करना है।
इस वर्ष का पुरस्कार समारोह खास रहा, जिसमें प्रतिष्ठित भारत प्रेम रत्न पुरस्कार के तहत डॉ. आर. के. मिधा को सम्मानित किया गया। डॉ. मिधा, जो अवंतिका मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं, ने पिछले 30 वर्षों से अधिक समय तक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों को निःस्वार्थ सेवा प्रदान की है। यह पुरस्कार उन्नत भारत संगठन के संस्थापक स्वर्गीय श्री भारत प्रेम नाथ की स्मृति में स्थापित किया गया है और इसे पहली बार 2023 में प्रस्तुत किया गया था।
इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा, डॉ. एस.एम. रहेजा, डॉ. एच.के. चोपड़ा, जस्टिस कैलाश गंभीर, गिरीश चंद्र शर्मा, स्वामी जगदाचार्य ब्रह्मऋषि गौरिशंकराचार्य जी महाराज, वरुण आर्य, ऋतु गर्ग, और प्रोफेसर डॉ. राजीव सूद शामिल थे।
24वें उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2024 के दौरान कई उत्कृष्ट व्यक्तियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से प्रोफेसर डॉ. ऋषि सिंघल, नलिनी के. मिश्रा, और डॉ. हरी सिंह रावत को सम्मानित किया गया। प्रशासनिक रत्न के रूप में जोगिंदर सिंह सिहमार को चुना गया। शिक्षा रत्न का सम्मान डॉ. राहुल मिश्रा और लवराज इस्सर को दिया गया। पर्यावरणविद रत्न का पुरस्कार डॉ. चारू कालरा को प्राप्त हुआ। विज्ञान गौरव सम्मान डॉ. संप्रिति बरुआ को प्रदान किया गया।
चिकित्सा रत्न के लिए डॉ. आशीष कश्यप और डॉ. शशी बाला को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता रत्न के अंतर्गत चंद्र शेखर जोशी, सुनील कुमार जांगड़ा, प्रभात शर्मा, महावीर मोदी, और हरेश टाक को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया। समाज रत्न का पुरस्कार शिव भगत, श्रीमती डिम्पल सुरी, अधिवक्ता विनय फोगाट, और श्रीमती रिचा जैन को दिया गया। विधि गौरव सम्मान के लिए अधिवक्ता ललित शर्मा, अधिवक्ता नितेश जैन, अधिवक्ता ओपी शर्मा, और अधिवक्ता प्रदीप आर्या को सम्मानित किया गया।
यूथ आइकॉन अवॉर्ड के तहत अधिवक्ता आयुषी सिंधु तेवतिया, श्रीमती सपना काकड़े, श्रृष्टि शुक्ला, और मोहम्मद रफीक को उनके प्रेरणादायक कार्यों के लिए चुना गया। इनोवेशन अवॉर्ड से कुमारी निशा, डॉ. सुनीता महावार, डॉ. मोहम्मद साकिब खान, और अंकित गोयल को सम्मानित किया गया। इन सभी पुरस्कृत व्यक्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समिति सदस्य जिन्होंने इस कार्यक्रम का समर्थन किया
अधिवक्ता प्रवीन दाबास, नरेश कुमार, पंडित प्रमोद कौशिक, डॉ. आशीष अनेजा, सुनील कुमार जांगड़ा, डॉ. मानवेंद्र सिंह और अधिवक्ता हिमांशु कौशिक।
पीयूष गोयल, वसीम खान, कुसुम, आयुष, हिमांशु, कार्तिक, अधिवक्ता कामाक्षी, पूजा, महक पवार, अधिवक्ता सरिता सिंह, अधिवक्ता सूरज कुमार झा, अधिवक्ता अर्चना मिश्रा, अधिवक्ता प्रिया मुखिजा, पंडित जय गोविंद पांडे, मीनू, और किर्पा सिवाल।
इस आयोजन की मेजबानी संस्थापक स्वर्गीय श्री भारत प्रेम नाथ के पुत्र और संगठन के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने की। कोर समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा नाथ, अधिवक्ता सुचेता (लीगल विंग प्रवक्ता), युवा अध्यक्ष अखिल नाथ, डॉ. एस.एम. रहेजा (मेडिकल विंग संरक्षक), डॉ. आर.के. मिधा (संयोजक), जस्टिस कैलाश गंभीर, अधिवक्ता प्रवीन दाबास, और पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा शामिल थे।
इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ भी की गईं, जिनमें शामिल थे:
नवज्योति पब्लिक स्कूल छात्रों द्वारा एक विशेष प्रस्तुति, ग्रीन आइकॉन स्कूल देशभक्ति थीम पर नृत्य प्रस्तुति की, झंकार (जे डी एम सी), दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा महाराष्ट्रीयन लोक नृत्य "गोंधल", स्मृति शोम (कथक नृत्यांगना) भारतीय शास्त्रीय नृत्य "कथक" का उत्तम प्रदर्शन किया। कशिश एंड मेहुल ने की संगीतमय प्रस्तुति, दिव्य योगमय फाउंडेशन द्वारा योग संगीतमय प्रस्तुति की गयी। टॉपर, जयंत राजोया, गीतांजलि, अनस खान, दानिश खान को भी पुरूस्कार दिया। राजस्थान विश्वविद्यालय; से भौतिक विभाग के टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुषमा नाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उन्नत भारत संगठन, ने कहा, "सेवाश्री पुरस्कार उन व्यक्तियों को समर्पित हैं जिन्होंने समाज को अपनी सेवाओं और कार्यों से बेहतर बनाने का प्रयास किया है। हम इस समारोह के माध्यम से उनके योगदान को मान्यता देते हैं और समाज के अन्य सदस्यों को भी इसी प्रकार के सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं।"
इस समारोह में नृत्य और संगीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, सरकारी अधिकारी, और समाज के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे।