शासन सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल पहुंचे हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य मुख्यालय

( 4718 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 24 02:09

विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली, संगठन की समस्याएं जानी और समाधान का आश्वासन दिया

शासन सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल पहुंचे हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य मुख्यालय

उदयपुर उदयपुर चेतक सर्कल स्थित हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के मुख्यालय पर शासन सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल रविवार को निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां पर उनकी अगुवाई राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य , सहायक राज्य सचिव समन्वयक विजय दाधीच विजय दाधीच,राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट )रिपुदमन गिल, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) कविता जैन , राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, एएसओसी विशाल सेन, जिला ऑर्गेनाइजेशन शांता वैष्णव , जिला ट्रेनिंग काउंसलर गाइड अनुराधा सोलंकी कनिष्ठ लेखाकार पवन राठौड़ सहित कार्यालय स्टाफ ने की। स्काउट गाइड की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुणाल ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा विभिन्न जिलों में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने बताया कि शासन सचिव को संगठन की विभिन्न समस्याएं बताई गई। जिसमें मुख्य रूप से स्काउट के बड़े कार्यालय के लिए नए भवन की मांग ,शिविर आयोजित करने के लिए जमीन अलॉटमेंट की मांग भी रखी गई। जिस पर शासन सचिव ने उचित एवं शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अतिथियों के आगमन पर स्काउट गाइड अधिकारियों , कार्यालय  स्टाफ एवं स्काउटस गाइडस द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कुणाल राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शामिल होने शनिवार को ही उदयपुर पहुंच चुके थे । आज रविवार को  कार्यक्रम की समाप्ति के बाद 3 बजे सीधे हिंदुस्तान स्काउट के राज्य मुख्यालय पहुंचे। 

शनिवार को भी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट, सहायक निदेशक रामचंद्र गिंटाला,सहायक निदेशक इंदु मेहता, मीनाक्षी तंवर, दिलीप परिहार एवं मोहन सिंहाग सहित 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिंदुस्तान स्काउट के राज्य मुख्यालय आया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.