सीमेट गोनेर (जयपुर) के आदेशों की अनुपालना में डाइट उदयपुर द्वारा राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की 10 दिवसीय आवासीय लीडरशिप ट्रेनिंग की शुक्रवार को शुरु हुई। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने प्रधानाचार्यों से नेतृत्व क्षमता विकसित करने के टिप्स सांझा किए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ ओमप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया।
जिला संदर्भ इकाई के प्रभारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि दस दिवसीय इस आवासीय प्रशिक्षण में उदयपुर, राजसमंद, झुंझुनूं तथा अन्य जिलों से कुल 50 प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन आयोजित प्रशिक्षण की विषयगत चर्चा में अंजली कोठारी, आशा व्यास, हरीश त्रिवेदी, संजय लूणावत, यशवंत कुमार शर्मा, अनिरुद्ध नंदन व्यास, दिलीप सिंह राणावत, ज्योति बाला शर्मा, मीनाक्षी परमार, नेहा जैन आदि संभागी प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। दस दिवसीय इस आवासीय प्रशिक्षण में विद्यालय नेतृत्व का दृष्टिकोण,स्वयं का विकास, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का रूपांतरण, टीम निर्माण, टीम का नेतृत्व करना, सांझेदारी आदि विषयों पर चिंतन मनन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आगामी 11 सितंबर तक जारी रहेगा इसमें स्टेट रिसोर्स ग्रुप के राजेंद्र सिंह चौधरी व राजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।