सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत

( 1424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 24 15:08

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में भारत सरकार के खेल विभाग और युवा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत की गई है। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. धृति सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल सप्ताह 26 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है। इसमें छात्रों के अलावा शैक्षणिक और शैक्ष्यानोतर कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं। खेलकूद प्रभारी डॉ. हेमू राठौर ने खेल आयोजनों की जानकारी दी। डॉ. धृति सोलंकी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और पहले बैडमिंटन शॉट से शुरुआत की। पहले दिन बैडमिंटन और रस्सीकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बैडमिंटन में डॉ. रेणु मोगरा प्रथम, डॉ. सुमित्रा मीणा द्वितीय और रस्सीकूद प्रतियोगिता में डॉ. विशाखा बंसल प्रथम, डॉ. चारू नागर द्वितीय स्थान पर रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.