ब्यूटीशियन कोर्स के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

( 2028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 24 05:08

ब्यूटीशियन कोर्स के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

नोखड़ा केयर्न एंटरप्राइज सेंटर के बैनर तले शनिवार को ग्रामीण कौशल विकास केंद्र नोखड़ा में शुभारंभ हुआ, वेदांता केयर्न से वंदना मेहरा ( हैड लैंड एंड स्टेकहॉल्डर टीम) संध्या ठाकुर (सीएसआर मैनेजर) पूर्व सरपंच बागाराम खत्री, पन्नाराम व वरिष्ठ संपादक श्याम सुंदर वैष्णव के सानिध्य में हुआ, इस केंद्र पर 30 महिलाओं को ब्यूटी थैरेपिस्ट कोर्स के लिए चयन कर उन्हें अगली दो माह तक स्पोक केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा संध्या ठाकुर ने बताया कि केयर्न वेदांता की इस प्रशिक्षण प्रति सोच है कि महिलाएं अपने हाथ का हुनर लेकर अपने घर खर्च को बचाकर साथ ही ब्यूटी पार्लर खोलने के अवसर ले सकेंगे वंदना मेहरा ने बताया कि आप सभी प्रशिक्षणार्थी अपना प्रशिक्षण पूर्ण करें और इस कोर्स का लाभ ले, पन्नाराम ने सभी को लगन से सीखने की नसीहत दी वही श्याम सुंदर ने वेदांता केयर्न को धन्यवाद दिया कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे कौशल विकास के प्रयास नोखड़ा में किये जा रहा है कार्यक्रम का संचालन करण चौधरी ने किया और इस अवसर पर गणेश कुमार कालूराम भारती (ब्यूटीशियन ट्रेनर) आदि उपस्थित रहे

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.