युवा बारिश के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं

( 3758 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 24 09:08

यूथ मूवमेंट पौधारोपण कार्यक्रम जिलेभर में जारी

युवा बारिश के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं

चित्तौड़गढ़। बरसात का पानी पेड़-पौधों पर एक नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह काम करता है इसलिए सभी युवा मिलकर बारिश के दिनों में अधिकतम संख्या में पौधारोपण करें। यह बात सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट,राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने रविवार को चंदेरिया और भोईखेड़ा में संगठन के पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।

यूथ लीडर शाश्वत सक्सेना ने युवाओं से कहा पौधों के लिए बारिश का पानी नल के पानी से कई गुना बेहतर होता है क्यों कि ये फ्रेश वाॅटर सोर्स है। इससे पौधों को पोषण मिलता है और उनकी ग्रोथ पर सकारात्मक असर पड़ता है।

यूथ मूवमेंट के नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने बताया कि शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में रविवार को चंदेरिया के वार्ड नम्बर साठ और भोईखेड़ा में युवाओं के द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर यूथ मूवमेंट के पदाधिकारी घनश्यास सोनी, शैर सिंह, विक्रम सिंह, लकी सिंह, जगजीत सिंह, नीतेश शर्मा, संदीप वर्मा, राजेश, कान्हा साहू, दीपक सिंह, दीपक माली, कैलाश भोई, खेमराज भोई, जीवन भोई, बबलू भोई, हेमन्त भोई, सचिन कुमार, राकेश, जगदीश, सचिन, जितेन्द्र आदी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.