भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार अगस्त क्रांति दिवस की वर्षगाँठ के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में सेवादल ने भूपाल क्लब के सामने गाँधी बाजार स्थित गाँधी सर्किल पर गाँधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया । त्रिपाठी ने गांधीजी द्वारा शुरू किये गये अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन को अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील बताया तथा बंबई में 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गयी कुर्बानी और अरुणा आसिफ अली द्वारा तिरंगे की शान रखने को भारत की स्वर्णिम यादगार बताया।
सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगस्त क्रांति दिवस की वर्षगाँठ पर कार्यक्रम आयोजित कर भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सभापति मधु जाजू , ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरणा , कैलाश सेन , कलीम काजी , गुडविन मसीह ,जीएस दायमा , पार्षद
वसीम शेख , सेवादल सचिव शिवराज सुराणा , महिला सेवादल अध्यक्ष पुष्पा मेहता , योगिता सुराणा , मंजू राठौड़ , ममता शर्मा, पिंकी सोनी , करिश्मा धौल पुरिया , पूजा कीर , कुन्दन शर्मा , मेवाराम खोईवाल , खेमराज पनवा , ताहिर पठान , कन्हैयालाल रजक , शाबिर , हरक चन्द कोठारी सहित कई कांग्रेसजन , सेवादल कार्यकर्ता , महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।