श्रावण में ठाकुरजी झुल रहे झुला, दूदाधारी मंदिर में जयकारों के साथ मना रहे झुलनोत्सव

( 7261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 24 11:08

श्रावण में ठाकुरजी झुल रहे झुला, दूदाधारी मंदिर में जयकारों के साथ मना रहे झुलनोत्सव

भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा के लाखों भक्तों की आस्था के प्रमुख केन्द्र सांगानेरी गेट स्थित श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्यश्री ‘श्रीजी’ महाराज के निर्देशानुसार श्रावणी तीज(छोटी तीज) से ठाकुरजी के दरबार में झुलनोत्सव शुरू हो गया है। ये 22 दिवसीय झुलनोत्सव जन्माष्टमी के अगले दिन नंदोत्सव तक चलेगा। इसे लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है। मंदिर के पुजारी कल्याणमल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी ठाकुरजी की सेवा में झुलनोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत रक्षाबंधन तक प्रतिदिन अलग-अलग तरह के श्रृंगार के साथ ठाकुरजी के झुले की सेवा होगी तो रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक प्रतिदिन अलग-अलग तरह की झांकियां सजाई जाएगी। झुलनोत्सव की सजावट के लिए वृन्दावन से मोगरा व गेंदा के साथ लटकन आदि मंगाई गई है। झुलनोत्सव का प्रारंभ छोटी तीज पर आम्र कुंज के झुले के साथ हो गया। इसके तहत गुरूवार को आम्र पल्लव का झूला सजा ठाकुरजी की सेवा की गई। पुजारी भक्तों के जयकारों के बीच ठाकुरजी को झुला झुलाते रहे। रक्षाबंधन तक प्रतिदिन अलग-अलग तरह से ठाकुरजी की सेवा में झुले सजाए जाएंगे। इनमें सब्जी,फल, मेवा,मिठाई आदि के झुले भी सजाए जाएंगे। झुलनोत्सव के तहत प्रतिदिन शाम 7.30 से रात 9.30 बजे तक ठाकुरजी के झुले के दर्शन भक्तगण कर पा रहे है। दर्शनों के लिए प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तगण पहुंच रहे है। 
मंदिर के पुजारी शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी तक ठाकुरजी के दरबार में घटाएं(झांकिया) सजाई जाएगी। इसके हर वार को अलग-अलग रंगों से झांकियों की सजावट होगी। इसके तहत सोमवार को सर्द घटा होगी यानि ठाकुरजी पूरी तरह श्वेत वस्त्रों में होंगे। मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरूवार को पीला, शुक्रवार को नीला, शनिवार को श्याम एवं रविवार को गुलाबी घटा की छटा बिखरेगी। उत्सव को लेकर मंदिर में सजावट के साथ विशेष तैयारियां भी की गई है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.