जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल ने ली विभागवार योजनाओं की समीक्षा बैठक

( 3870 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 24 08:08

विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन में ना बरते लापरवाही

जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल ने ली विभागवार योजनाओं की समीक्षा बैठक

 

भीलवाड़ा,  जिले के प्रभारी सचिव राजन विशाल की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं के कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाये। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता मौजूद रहे।

बैठक में प्रभारी सचिव ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ विद्युत, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की भी समीक्षा की। उन्होंने ई-फाइल की पेंडेंसी एवं संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की बात कही।

प्रभारी सचिव ने कार्यालयों द्वारा ई-फाइलिंग को महत्वपूर्ण बताया और एक-एक विभाग की समीक्षा की एवं ई-फाइलिंग के तहत विभाग अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं निस्तारण की समीक्षा की और अधिकारियों को नियत समय में फाइलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी द्वारा बजट घोषणाओं के लिए आवश्यक भूमि चिन्हीकरण और आवंटन की समीक्षा भी बैठक में की गई।

इस दौरान प्रभारी सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दवा भण्डार सुनिश्चित करने, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का लाभ पात्रजनों के देने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों की उचित रखरखाव रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील एवं दूध उपलब्ध करवाने सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु उचित खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में चारदीवारी, पेयजल, विद्युत, उचित शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।

प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों के स्तर पर भी लंबित प्रकरणों की माॅनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, साामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुचाने की बात कही।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.