सागवाड़ा रविवार सुबह 9: 00 बजे से 2: 00 बजे तक ममता सेवा संस्थान नवनीत आई केयर ऑप्टिकल सागवाड़ा और श्री आर के होम्योपैथिक हॉस्पिटल सागवाड़ा के तत्वाधान में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन ममता सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश जैन और निशांत सोनी समीर भवसार नवनीत स्वर्णकार द्वारा प्रज्वलित किया गया इसके उपरांत ममता सेवा संस्थान की प्रार्थना " सेवा भाव रहे हमारा सेवा भाव रहे हमारा" हंसिका जैन और हिया जैन ने प्रस्तुति दी शिविर के प्रारंभ में ममता सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष समीर भवसार ने आगामी योजना के बारे में विस्तृत में जानकारी दी तदुपरांत शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें नवनीत आई केयर ऑप्टिकल के निशांत सोनी द्वारा नेत्र जांच कर मरीज को मुफ्त में आंखों की दवाई दी साथ ही आठ मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन दृष्टि नेत्रालय दाहोद में करना तय हुआ श्री आर के होम्योपैथिक हॉस्पिटल सागवाड़ा के डॉक्टर रजनीश जैन ने मरीज को किडनी व पित्ताशय की पथरी की मुक्ति दवाई और परामर्श साथ ही एसिडिटी , कब्ज, प्रोस्टेट की दवाई विधि कल लाभ की 163 मैरिज हुए ममता सेवा संस्थान के कार्यकर्ता रेशु जैन गणेश पारगी , गोदावरी राणा, कोकिला, पूजा भगरिया ,गुणवीर , किशोर डिंडोर, हरीश पंड्या , और होम्योपैथी दवा विक्रेता कंपनी से प्रवीण दायमा , अंजू कुमार, ऋतिक जोशी आदि मौजूद रहे ।