कुणी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

( 2596 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 24 02:08

कुणी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जारी एक्शन प्लान की रोशनी में आज प्रतापगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री सचिव केदारनाथ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ ने ग्राम झाँसड़ी में जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की।  

प्राधिकरण सचिव ने एक्शन प्लान की पालना में आमजन एवं ग्रामीण को नशे और इसके कारण होने वाली बीमारी और मृत्यु पर ध्यान आकर्षित करने के सम्बध में जानकारी प्रदान की गई और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी । युवाओं में बढती नशे की लत को देखतें हुएं युवाओं कों नशे से दूर के रखने के लिए किये जाने वाले उपयों के सबंध में चर्चा की गई। साथ ही नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग के पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन),2015 के संबध में जानकारी प्रदान की।

            आज ग्राम कुणी में जागरूकता शिविर में आमजन को जन उपयोगी सेवाओं जैसे, पानी व बिजली सप्लाई, गैस, चिकित्सा, इन्श्योरेंस, बैंकिंग, बीमा, यातायात, आवास आदि के विषय में बताया गया और यह जानकारी दी गई कि उक्त सभी सेवाओं में यदि कोई बाधा हो तो जनउपयोगी सेवा विवाद जिला स्थाई लोक अदालत में दर्ज करवाया जा सकता है। शिविर में उपस्थित आमजन को बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम, बाल श्रम कानून, सर्व शिक्षा अभियान आदि के बारे में कानूनी जानकारियां भी दी गई तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.