भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जयपुर में भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पद ग्रहण समारोह में दिये गये भाषण की चारों ओर विशेष कर राजनीतिक क्षेत्रों में जोरदार चर्चा हो रही हैं।
वसुन्धरा राजे अपने पुराने साथी मदन राठौड़ के पद ग्रहण समारोह में भाग लेने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय आई और उन्होंने इस अवसर पर ज़बर्दस्त भाषण भी दिया।
वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव ही है। इसमें किसी भी व्यक्ति के सामने तीन चीजें आती हैं और वह हैं पद, मद और कद है। उन्होंने आगे कहा कि पद और मद कभी भी स्थाई नहीं होते हैं लेकिन कद हमेशा स्थाई रहता है। वसुंधरा ने कहा कि राजनीति में अगर किसी पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद काफी कम हो जाता है लेकिन व्यक्ति अपने काम से अपना जो कद बना लेता हैं वहीं उसकी असली पूंजी है। राजे ने कहा कि जनता के प्यार और विश्वास से अर्जित कद स्थाई रहता है जिसे कोई छीन नहीं सकता। राजे ने कहा कि उनकी नजर में अगर कोई बड़ा पद है तो वह केवल जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास ही है। इसको कोई भी छीन नहीं सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में सबको एक साथ लेकर चलना पड़ता है। हालांकि, बहुत सारे लोग इसमें फेल भी हुए हैं। वसुंधरा राजे यहीं नहीं रुकी और उन्होंने कहा कि आजकल के लोगों को पद का मद आ ही जाता है, लेकिन मदन राठौड़ ने मेरे साथ काम किया है और मुझे विश्वास है उनमें कभी भी पद का मद नहीं आएगा।
वसुंधरा राजे ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भरोसा है कि मदन राठौड़ इस नारे को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। वह सभी को साथ में लेकर चलेंगे। राजे ने यह भी कहा कि यह काफी मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें कामयाब नहीं हो पाए हैं।
राजे ने कहा कि मुझे इस बार का भरोसा है कि मदन राठौड़ अपनी भूमिका को सही से निभाएंगे और पूरी लगन से काम करेंगे। मदन जी ने मेरे साथ काम किया है। वे धैर्यवान हैं और कर्मठ कार्यकता है। धैर्य के कारण ही वो आज देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने है।
वसुंधरा राजे ने कहा कि हम सब की मेहनत से आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हमारा कार्यकर्ता धन से नहीं मन से काम करता है। विचारधारा की मशाल को आगे लेकर जाता है। मुझे भी इस विशाल परिवार के सदस्य बनने का सौभाग्य मिला है । बीजेपी हमारा परिवार है। वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जेपी नड्डा ने मदन राठौड़ जैसे ईमानदार कार्यकर्ता को राजस्थान बीजेपी की कमान सौंपी है। इसके लिए हम उनके आभारी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल पार्टी नहीं है, एक परिवार है और इस परिवार की सदस्य होकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हूं। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इन कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, लाल कृष्ण आडवाणी जी, राजमाता विजया राजे सिंधिया साहिबा, भैंरो सिंह जी शेखावत जैसे नेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया , जिनके कारण आज पार्टी इस मुकाम पर है।
राजे ने निवर्तमान अध्यक्ष सी पी जोशी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने सभी को जोड़ने का प्रयास कर राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलवाने में सफलता दिलाने का काम किया है। उन्होंने पंजाब के राज्यपाल बनाये गये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुलाब चन्द कटारिया और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के नामों का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी काबिलियत के कारण ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मौक़े पर भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी
विजया राहटकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सांसद सीपी जोशी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, कौर कमेटी सदस्य कनकमल कटारा, राजेंद्र गहलोत, पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, नारायण पंचारिया, मुकेश दाधीच, अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भडाना सहित प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज त्रिवेणीधाम, रामदीक्षापाल दास जी महाराज, महामंडलेश्वर कीलकाचार्य हरिदासजी महाराज, काठियावाड पीठाधीश्वर रामरतनदास जी महाराज, स्वामी सुमेदानंद जी सरस्वती, महामंडलेश्वर बाल मुकुंदाचार्य महाराज, परतापुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर सियाराम दास जी महाराज, रूपनाथजी महाराज, बजरंग देवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर मनोहरदास जी महाराज सहित कई पूज्नीय संत जन भी उपस्थित थे।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि विधान सभा चुनाव से पहले ही किनारे की गई वसुंधरा राजे ने अपने मन के भावों को अपने भाषण के माध्यम से व्यक्त कर कई राजनीतिक संदेश दे दिये है।
देखना है वसुंधरा राजे के नज़दीक माने जाने वाले मारवाड़ के सीधे सादे नेता और नये प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा में एकता कायम करने में किस सीमा तक सफल हो पाएँगे